Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeराज्यगुरुग्राम में फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़

गुरुग्राम में फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
गुरुग्राम की साइबर क्राइम टीम ने एक ऐसे फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो चाइनीज लोन एप के जरिये से लोगो को ब्लैकमेल कर रहे था। पुलिस ने काल सेंटर के संचालको सहित 38 लोगो को गिरफ्तार किया, जिसमें 9 महिलाऐं भी शामिल थी| एक लाख 70 हजार रुपए की नगदी ,27 लेपटाप एवम 44 मोबाइल फोन को भी बरामद किया।
गुरुग्राम के ACP क्राइम प्रितपाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम के इंस्पेक्टर को शिकायत मिली थी कि उद्योग विहार के प्लोट नम्बर 26 की पहली मंजिल पर एक कॉल सैन्टर द्वारा ऑन लाईन चाईनीज व अन्य लोन APP (एपलीकेशन) के द्वारा दिए गए लोन के रुपये की रिकवरी करने के नाम पर लोन लेने वाले लोगों के पास व उनके रिस्तेदारो एवम दोस्तो के पास धमकी भरे मैसेज भेजने का काम किया जा रहा है। और लोन लेने वाले व्यक्ति की फोटो को न्यूड (अश्लील) फोटो के साथ एडिट करके उसके व उसके जानकार, सगे सम्बंधीयो के पास वाटस्अप के माध्यम से भेज कर ठगी कर रहे है। अब तक ये लो लगभग 2 करोड़ तक का चुना लोगो को लगा चुके थे

यह भी पढ़ें-  उप्र में सरकार बनते ही हिन्दू वादियों के हौसलें बुलन्द

ACP ने बताया कि वहां कार्यरत लोग ऐसे लोगो पर भी दबाव बना रहे थे, जिन्होंने लोन चुकता कर दिया था। साईबर क्राइम पुलिस ने धारा 384,420,465,469, 499, 500, 507, 509, 120-B IPC, 66, 66-B, 67, 67 (A) IT Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कॉल सैन्टर का मालिक अभिनव व शान्तनु कौशिक दिल्ली के रहने वाले है। और एक व्यक्ति जिसका नाम मनीष है, इन लोगो को उन व्यक्तियों की डिटेल उपलब्ध करवाता था लोन आईडी, फोन नम्बर । जिन जानकारियों के ये कार्यरत लोग , लोगों को धमकी देकर ऑन लाईन चाईनीज व अन्य लोन ऐप (One Loan, Rupee Loan, Rupee Bus, Handy Loan, CashPe, Loan Home, Cashbean Loan, Small Loan, Easy Credit, More Cash, Hi Rupee व अन्य ईनस्टेन्ट लोन ऐप) के द्वारा दिए गए लोन के रुपये की रिकवरी करने के नाम पर लोगों से ठग्गी करने में लगे हुए थे। पुलिस आरोपियो से पूछताछ में जुट गई है।

 देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments