Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeराजनीतिपंजाब में सरकार बनती देख मिठाई लेकर कुमार विश्वास को चिढ़ाने पहुंचे...

पंजाब में सरकार बनती देख मिठाई लेकर कुमार विश्वास को चिढ़ाने पहुंचे आप नेता

वसुंधरा स्थित कवि के घर की बढ़ा दी गई है सुरक्षा व्यवस्था
कुमर विश्वास ने अरविन्द केजरीवाल का नाम जोड़ा था खालिस्तान के साथ

गाजियाबाद। पंजाब में आम आदमी की होने जा रही प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के एक दर्जन से अधिक नेता मिठाई लेकर जनकवि कुमार विश्वास को चिढ़ाने के लिए उनके वसुंधरा स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने कुमार विश्वास को इस बात का एहसास दिलाने का प्रयास किया कि भले ही उन्होंने उनके नेता का नाम खालिस्तान से जोड़ कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था पर इन सबके बावजूद उनकी पार्टी को पंजाब में बहुमत मिलने जा रहा है और उनकी सरकार बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें, किडनी डे, जानें क्यों होती है व्यक्ति को पथरी की समस्या


दरअसल कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि वह खालिस्तान के मुख्यमंत्री बनने की बात उनसे किया करते थे। इसके बाद आप प्रवक्ता राघव चढ्डा ने कुमार विश्वास पर बड़ा हमला बोला था। कुमार विश्वास के केजरीवाल का नाम खालिस्तान से जोड़ने पर आप नेता कुमार विश्वास से बहुत नाराज थे। अब जैसे ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के पक्ष में रुझान आने लगे तो आम आदमी पार्टी के नेता उनके आवास पर मिठाई लेकर पहुंच गए। आम आदमी पार्टी के नेताओं के इस रुख के चलते कुमार विश्वास के घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।


मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि कुमार विश्वास ने भाजपा से सांठगांठ कर जो आम आदमी को हराने षड्यंत्र रचा था, वे लोग उसके बदले में उनको मिठाई खिलाने आये हैं। उनका कहना था कि कुमार विश्वास जब भी घर पर मिलेंगे तभी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments