दिल्ली बीजेपी संयोजक करनैल सिंह ने सदर बाजार इलाके में भगवान वाल्मीकि वाटिका के नामकरण और मूर्ति स्थापना के मौके पर यह ऐलान किया , दिल्ली के मंदिरों में भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित होगी
दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। दिल्ली में वाल्मीकि समाज का एकतरफा समर्थन हासिल करना बीजेपी के लिए हमेशा टेढ़ी खीर रहा है, लेकिन फिर भी बीजेपी निराश नहीं है, नार्थ एमसीडी के सदर बाजार में एक आयोजन स्थापित किया गया जिसमें भगवान् वाल्मीकि के नाम पर कई सड़क, चौक और वाटिका के नामकरण के साथ साथ मूर्ति का अनावरण भी किया। इस आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन , पूर्व मेयर जय प्रकाश और दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ करनैल सिंह के साथ बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग स्थानीय नेता और बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
डॉ हर्ष वर्धन ने इस आयोजन पर ख़ुशी जाहिर करने के साथ उनका उत्साह बढ़ाया और पूर्व मेयर को आदेश भी दिया की वह इसका ठीक से रख रखाव करें, पूर्व मेयर जेपी ने ऐलान किया की वे इसके रख रखाव की व्यवस्था करेंगे | दिल्ली बीजेपी भगवान वाल्मीकि के नाम पर ऐसे आयोजन कर रही है तो वहीँ दिल्ली बीजेपी के मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह कई वाल्मीकि मंदिरों में वाल्मीकि समाज के संतों और नेताओं से मीटिंग भी कर चुकें है|
इस मौके पर करनैल सिंह ने दो कदम आगे बढ़कर बड़ा ऐलान किया की दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ दिल्ली के हर मंदिर में भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित करायेगा|
दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी वाल्मीकि समाज का विश्वास हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही है| एक तरफ नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है तो वहीँ दूसरी और उनके मंदिरों को भी सुविधाएं और पुजारियों को मानदेय देने मुहिम चला रही है, और अब भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना करने के मौके पर यह ऐलान भी बेहद लुभावना ही नहीं चौंकाने वाला भी है | बीजेपी ने यह सन्देश दिया है अन्य पार्टियों को देख चुका यह समाज इस बार बीजेपी पर भरोसा करे|
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं