दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। भारत के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे हम लोगो तक पहोंच चुके है भारत की जनता में बहोत से लोग ऐसे है जो इन नतीजों से सहमत है और बहोत लोग ऐसे भी है जो इन नतीजों से बिलकुल भी सेहमत नहीं है|
भारतीय मतदाता संगठन के संस्थापक डॉ. रिखब चंद जैन ने इन चुनावी नतीजों पर एक वीडियो के जरिये जनता को सन्देश देते हुए बताया की
भारत के मतदाताओं ने इस चुनाव के रिजल्ट्स के जरिये अपनी शक्ति का प्रदर्शन भली भांति कर दिया है| जिससे यह साबित होता है की भारत के मतदाता ही भारत के भाग्य बिधाता है| उन्होंने यह भी कहा कि अगर सब लोग सोच समझ कर अपना पूर्ण रूप से मतदान करे और चानवो में शत प्रतिशत मतदान हो, तो सरकार वही आएगी जो जनता के अनुसार काम करें, और जनता की बातों को माने| उन्होंने कहा की जो लोग वोट देने नहीं जाते है उन लोगो के लिए हमारा फर्ज बनता है, कि हम उन्हें समझाए उन्हें प्रेरणा दें, की वोट देना कितना जरूरी है, चाहे वे लोग अपनी समझ से किसी भी पार्टी को वोट दें, लेकिन वोट जरूर दें|
यह भी पढ़ें- MCD चुनाव : अरविंद केजरीवाल की PM मोदी से विनती
इस बार का मतदान बहुत ज्यादा सामान्य रहा है यदि आकड़ो के हिसाब से देखा जाए तो इस बार लगभग 65 प्रतिशत ही मतदान हुआ है, उन्होंने बताया कि शहरों के मुकाबले देखा जाए तो ग्रामीण जगत में इस बार की वोटिंग बहुत अच्छी रही है| हालांकि इस बार मतदान में महिलाओं ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है| जिससे महिलाओ की शक्ति ओर समझ का पता चलता है| जिससे एक बात हम सबको समझनी ओर माननी चाहिए चाहे वो सरकार हो या फिर जनता हो , या फिर वो कोई भी स्थान हो जैसे चुनाव लड़ने से लेकर विधान सभा लोकसभा, या फिर राज्य सभा में स्थान हो, उन्होंने कहा कि ये सबको समझना चाहिए की महिलाओ को कम से कम 33 प्रतिशत स्थान हर जगह मिले, इसके अलावा सभी पार्टियों को भी चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत टिकट महिलाओ को देना चाहिए,
महिलाओ के मुकाबले देखा जाए, अगर हम पुरुषो को लेकर बात करें, तो वोट देने में पुरुष ज्यादा संकोच या फिर आलस करते है, यही कारण होता है| गलत सरकार बनने का तभी सरकार में अपराधी लोग सत्ता जमा लेते है यही कारन है, कि इस बार के चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने एक दूसरे पर निशाना साधते हुए इलज़ाम लगाए जैसे , ये चोर है , ये अपराधी है, ये बदमाश है ये गुंडा है, लेकिन अंत में हसील क्या होता है ( एक गलत सरकार ), जिससे हमें यह सिख लेनी चाहिए की हम सब अपना पूर्ण मतदान करें|
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं