दिल्ली दर्पण
नई दिल्ली। 13 मार्च को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। दिल्ली पहोंच कर योगी आदित्यनाथ पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। होली के बाद योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। यूपी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए बीजेपी संगठन ने कुछ तारीखों को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा है। इस सम्बन्ध में नई दिल्ली में बैठक हुई जिसमें शपथ ग्रहण की तारीख पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। सूचना है कि नई दिल्ली में होने वाली बैठक में बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे। 13 मार्च से दिल्ली में यूपी संगठन के साथ बैठकों का दौर शुरू होगा।
यह भी पढ़ें- नए चेहरे रहे नाकाम, अब नया एमसीडी बनाने की कवायद में भाजपा
यूपी में योगी सरकार पार्ट-2 के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा शासन वाले प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।
यूपी की सत्ता में बीजेपी की वापसी प्रचंड जीत से हुई है। इस चुनाव में भाजपा ने अकेले 255 सीटें जीती हैं। 403 सदस्यों वाली यूपी विधानसभा में बहुमत के लिए 202 विधायकों की जरूरत होती है। योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर उन्हें अपना औपचारिक इस्तीफा सौंप दिया है
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं