दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। द्वारका पुलिस की ATS टीम ने एक 34 वर्षीय बदमाश महेश कुमार को गिरफ्तार किया जो की क्राइम पेट्रोल देखकर आंखों में मिर्च डालकर लोगों से लूटपाट किया करता है। महेश कुमार के पास से लूट का ऑटो और चोरी का स्कूटर भी बरामद किया गया है। पुलिस कर्मी शंकर चौधरी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार 8 मार्च की रात 10.8 बजे पुलिस को बामडोली बस स्टैंड के पास लूट की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें- जनपद में मातृ वंदना सप्ताह 21 से
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीड़ित रामू कुमार ने बताया कि एक लड़के ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर उसका ऑटो लूट लिया है। मामले की जांच AATS इंजार्च इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम को सौंपी गई। टीम ने वारदात स्थल से 12 से 15 किलोमीटर के दायरे के सभी CCTV फुटेज खंगाले। पीड़ित से ऑटो में बैठे लड़के के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस को 11 मार्च को सूचना मिली कि मामले में आरोपी रोशनपुरा एक्सटेंशन में स्कूटी पर घूम रहा है।
पुलिस ने संदिग्ध को रोका और उससे पूछताछ की तो सामने आया कि जिस स्कूटी पर वह घूम रहा है, वो छावला इलाके से चोरी की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक ऑटो चालक है। करीब छह से सात साल पहले उसने प्रेम नगर से एक स्कूटी चोरी की थी। इसी स्कूटी का इस्तेमाल फेक नंबर प्लेट के साथ वह चोरी व लूट के लिए करता है। क्राइम पेट्रोल देखने के बाद उसने ऑटो लूटने का प्लान बनाया। वह मिर्च पाउडर लेकर कारगिल चौक पर पहुंचा और ऑटो लिया। इसके बाद उसने ड्राइवर की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उसे धक्का दे दिया और ऑटो लेकर फरार हो गया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं