गुरुग्राम के मेले में मिलावटी प्रसाद के कारण कुछ लोगों की तबियत खराब हुई | कुछ बच्चो समेत 28 लोग हुए बीमार , उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई।
दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। मंगलवार रात राजधानी के निकट हरयाणा के गुरुग्राम शहर के फारुखनगर के पास मुबारिकपुर में लगे एक मेले में मिलावटी प्रसाद खाने के बाद कई बच्चों समेत 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली Women Cell ने कराया एक युवती को Spa Center से आजाद
जानकारी के अनुसार पता चला है कि, मेला-स्थल पर बंट रहे प्रसाद में कुछ मिलावट थी, जिसके ग्रहण करने पर लोगों की हालत बिगड़ी। जिसके बाद 8-10 बच्चों समेत करीब 28 लोग बीमार पड़ गए। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि मेले में लोगों को नशीले पदार्थों का जूस पिलाया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं