दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। मंगलवार को राजधानी के करोलबाग इलाके में रानी झाँसी रोड पर बने एक 15 साल पुराने मंदिर को तोड़ने का मामला सामने आया | जिसका वह के स्थानीय लोगो ने जमकर विरोध किया | इन लोगों के समर्थन में दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ संयोजक करनैल सिंह भी वहां पहुंचे | करनैल सिंह ने इस घटना को सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश बताया और फिर से मंदिर को बनाने का ऐलान किया |
यह भी पढ़ें- भाजपा के हुए 42 साल पूरे, आकांक्षाओं को पूरा कर रही पार्टी : अमित शाह
दिल्ली में इन दिनों ताबड़ तोड़ सड़क किनारे बने पुराने पुराने मंदिरों पर सरकार का हथोड़ा चल रहा है | ऐसा ही करोलबाग इलाके के रानी झाँसी रोड पर माता के 15 साल पुराने मंदिर पर हुआ है | यहाँ की छोटी सी मार्किट के साथ बने छोटे से मंदिर पर जब हथोड़ा चला तो स्थानीय दुकानदार और लोग इसके विरोध में प्रदर्शन पर उतर आये | कई दिनों से चल रहे इस प्रदर्शन को दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ संयोजक करनैल सिंह भी अपना समर्थन देने पहुंचे, उन्होंने मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे लोगों का स्वागत किया और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया की वह सनातन धर्म को कमजोर करने की लगातार कोशिशें कर रही है |
स्थानीय लोगों और मंदिर के पुजारी ने कहा कि, इस छोटे से मंदिर से लोगों की बड़ी धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है | उन्होंने बताया कि इस मंदिर को लगभग 15 साल पहले आस पास के दुकानदारों ने अपने खर्चे से बनवाया था | इस मंदिर से किसी को कोइ परेशानी नहीं थी , लेकिन महज एक शोरूम को लाभ पहुंचाए के लिए इस मंदिर को स्थानीय विधायक ने तुड़वा दिया | लोग इसे अपने आस्था के साथ खिलवाड़ बता रहे है |
दिल्ली में आये दिन किसी न किसी मंदिर को तोड़े जाने की खबरें आ रही है और दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ इसका लगातार विरोध करते नजर आ रहा है | मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े पुजारी और लोग दिल्ली सरकार पर सवाल उठा रहे है | लोगों का कहना है कि दिल्ली में किसी मजार पर हथोड़ा चलने की किसी की मजाल नहीं है लेकिन मंदिर लगातार सरकार और सरकारी एजेंसियों के सॉफ्ट टारगेट बने हुए है |
करनैल सिंह ने कहा कि पिछले 5 महीनों में दिल्ली में लगातार 15 मंदिरों को तोड़ा गया है , यह महज संयोग नहीं बल्कि सरकार कि एक साजिश है| मंदिर प्रकोष्ठ इसे बिलकुल भी सहन नहीं करेगा और इसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं