दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अपराधियों के हौसले बेखौफी की चरम सीमा के पार हो गए है | आए दिन लूट और झपटमारी की वारदातों के बाद शनिवार को सिहानी गेट कोतवाली के नूर नगर इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दिनदहाड़े डकैती की घटना सामने आई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट, 15 साल पुराने पेट्रोल से चलने वाले वाहनों पर दिया फैसला
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के नूर नगर में शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने पीएनबी बैंक शाखा में गन पॉइंट पर 10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंदाम दिया। घटना के वक्त बैंक का सर्वर डाउन होने के वजह से बैंक में कम ही ग्राहक मौजूद थे।
इसी बीच चार से पांच लोग नकाब पहनकर PNB बैंक में घुस आए और हथियारों के बल पर कैशियर को धमकाते हुए उससे रकम लूट ली। वारदात के दौरान कोई सिक्योरिटी गार्ड बैंक में मौजूद नहीं था। नए पुलिस कप्तान को जिले का चार्ज संभाले अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि इतनी बड़ी वारदात ने शहर में कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम बैंक पहुंचकर घटना की जांच में जुटी हैं। पुलिस अधिकारी बैंक स्टाफ से बातचीत कर जानकारी जुटाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। बीच शहर के अंदर दिनदहाड़े हुई इस बैंक डकैती की घटना से इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है।
गाजियाबाद की कानून-व्यवस्था संभालने के लिए शासन ने सतर्कता अधिष्ठान में तैनात डीआईजी एलआर कुमार को गाजियाबाद भेजा गया है। शुक्रवार रात उन्होंने गाजियाबाद आकर चार्ज संभाल लिया। शासन ने गुरुवार को गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया था।
डीजीपी मुख्यालय ने उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के डीआईजी एलआर कुमार को अगले आदेशों तक गाजियाबाद के एसएसपी का कार्यभार संभालने का आदेश दिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं