दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी के बाहरी क्षेत्र नांगलोई में रोहतक रोड पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने एक बच्ची को कुचल दिया। यह हादसा उस दौरान हुआ जब तीनों बच्चियां एक साथ स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रोहतक रोड पर जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें- नॉएडा एयरपोर्ट के पास चला योगी बाबा का बुलडोजर
मृतक छात्रा का नाम मनीषा बताया जा रहा है। वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, सिलेंडर से भरे ट्रक ने पहले कार को टक्कर मारी , फिर उस कार की चपेट में तीनों छात्रा आ गई | जिसमें एक छात्रा जिसका नाम मनीषा बताया जा रहा है उसकी मौके पर ही मौत होगी और अन्य दोनों छात्राओं की हालत गंभीर है |
दिल्ली की सड़कों पर मौजूदा समय में वाहनों के लिए कारगर लेन व्यवस्था नहीं है। सभी हादसे बसों या दूसरे वाहनों के लेन बदलने के कारण ही हुए हैं। इसलिए बसों व मालवाहक वाहनों के लिए लेन व्यवस्था लागू करने की योजना सही है। इससे वाहन लेन बदलने से बच सकेंगे। निश्चित ही सड़क हादसों को रोकने में मदद मिलेगी। बसों के लिए अलग लेने होने से सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन इसे उन्हीं सड़कों पर लागू किया जाना चाहिए जहां यह संभव हो।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं