Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRवजीरपुर गांव में सिस्टम के साथ काम करने वालों को दुत्कार तो...

वजीरपुर गांव में सिस्टम के साथ काम करने वालों को दुत्कार तो अवैध काम करने वालों को गले लगा रहा है उत्तरी नगर निगम

लाइसेंस मांगने वालों के काट दिए गए बिजली कनेक्शन तो फलफूल रही हैं अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियां 

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। इस मामले पर गौर करने से पता चलता है कि यह निगम सिस्टम के साथ काम करने वालों को दुत्कार दे रहा है और जो लोग नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध रूप से अपना कारोबार कर रहे हैं उन्हें गले लगा रहा है।

यह भी पढ़ें-  सावधान शिकार होने से पहले जान लें, दिल्ली NCR MARKETS में खप रहे 2000 के नकली नोट

दरअसल वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित वजीरपुर गांव के अब्दुल बर्ल, अब्दुल ज़ाकिर, नारायण पाल, धर्मबीर, जयपाल खर्ल, गोपाल, पवन निजामुद्दीन ने लाईसेन्स के लिए 2019 में नगर निगम में आवेदन किये थे। इन लोगों ने लाइसेंस लेने के लिए आवेदन के कर दिया कि जैसे नगर निगम के नजरों में उनका यह कदम एक अपराध हो गया। नगर निगम ने न केवल इन सभी आवेदनों को रद्द कर दिया बल्कि इनके बिजली कनेक्शन भी काटने का भी आदेश एनडीपीएल को कर दिया।
आदेश जारी होते ही मोहम्मद जाकिर नाम के दुकानदार का कनेक्शन तो तत्काल रूप से काट दिया गया। इसका कनेक्शन इसलिए काटा गया क्योंकि इसने दुकान में स्मार्ट मीटर लगवा लिया था। मतलब रिकार्ड में नाम आते ही उस पर कार्रवाई कर दी गई। तीन साल बाद जब दिल्ली दर्पण टीवी ने मामले को उठाया तो इन लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाने के बजाय बाकी के सात दुकानदारों के बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए। मतलब ये लोग अवैध रूप से काम न करते हुए सिस्टम से काम करना चाहते थे, जिसका खामियाजा इन्हें भुगतना पड़ा।
दूसरी ओर क्षेत्र में लगभग 200 अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं। जिन पर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है। इतना ही नहीं अशोक विहार की मुख्य रोड पर बड़े-बड़े ब्रांड बेसमेंट में चल रहे हैं। इस ओर नगर निगम के साथ ही दूसरे विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। इन परिस्तिथियों में अवैध रूप से मोटा कारोबार कर रहे लोग इन गरीब दुकानदारों को चिढ़ाते हुए प्रतीत हो रहे हैं। नगर निगम के इस रवैये से तो ऐसा लगा रहा है कि जैसे नगर निगम में बैठे अधिकारी निगम का खाता खाली रख अपनी जेबें भरने में लगे हैं। ऐसे में नगर निगम का काम क्या अवैध रूप से काम करने वाले लोगों को बढ़ावा देना और नियम कानून को मानकर काम करने वालों को परेशान करना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments