दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट के पास झाझर कस्बे में प्राधिकरण ने एक लाख वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी में बने मकान और दुकानों को ध्वस्त किया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही जेवर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का जाल फैलने लगा है। यमुना प्राधिकरण ने इस पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली : JOB देने का बहाने लड़की को बुलाया और फिर किया गैंगरेप
भोले भाले लोगों को जेवर एयरपोर्ट के पास मकान बनाने का सपना दिखाकर अवैध कॉलोनी के प्लॉट बेचे जा रहे हैं। मंगलवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार यमुना विकास प्राधिकरण के OSD शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल झाझर कस्बे में अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंच गया। दर्जनभर जेसीबी मशीन पुलिस बल के साथ बुलंदशहर रोड पर कस्बे की पुरानी पोखर और राणा अस्पताल के पीछे बनी कॉलोनी को ध्वस्त करने टीम पहुंची। कॉलोनी में सैकड़ों प्लॉट काटे गए थे और यहां मकान और दुकानें बनी हुई थीं। तोड़फोड़ शुरू होने पर वहां काम कर रहे मजदूर भाग गए। जो लोग मौके पर विरोध के लिए खड़े थे पुलिस बल ने उन्हें भी खदेड़ दिया। टीम ने प्राधिकरण के अफसरों का कहना था कि यह जमीन सरकारी जमीन थी। जिस पर अवैध रूप से कॉलोनाइजर कॉलोनी काट रहा था।
ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जिन लोगों के निर्माण गिराए गए हैं उन्हें पहले से सूचना और नोटिस दिया गया था। बिना प्राधिकरण की एनओसी के कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी डीलर अवैध रूप से निर्माण कार्य कर रहे थे। अवैध निर्माण को ही गिराया गया है।
प्राधिकरण की टीम ने झाझर में खसरा नंबर 567, 585, 586, 657, 662, 656 में कार्रवाई की है। यहां करीब एक लाख वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
बुलंदशहर रोड के बाद प्राधिकरण का दस्ता रबूपुरा रोड पर पहुंच गया। वहां दर्जनों मकान और दुकान ध्वस्त कर दिए गए। इसके बाद प्राधिकरण का दस्ता जहांगीरपुर रोड पर पहुंचा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं