दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। ईद-उल-फितर पर ड्यूटी में लगे आर्म्ड फोर्स के 25 सिपाहियों पर गाज गिरी है। इन सिपाहियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। दरअसल ईद उल फितर पर सुरक्षा कारणों से पुरानी दिल्ली के सदर बाजार, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, दरियागंज व चांदनी महल समेत पूरी दिल्ली में मुस्लिम बहुल इलाके में आर्म्ड फोर्स के 500 जवान तैनात किए गए थे। जिला पुलिस भी अपने-अपने इलाके में तैनात थी।
आर्म्ड फोर्स के अधिकारियों ने जांच में पाया कि विभिन्न जगहों पर तैनात 25 जवानों ने डयूटी में लापरवाही बरती है। वे सुबह के समय अधिकारियों द्वारा तैनात किए गए अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच तो गए थे, लेकिन कुछ देर बाद वे डयूटी से गायब होकर कहीं चले गए थे। डीसीपी आर्म्ड फोर्स के मुताबिक सदर बाजार, लाल किला, चांदनी चौक और आसपास का इलाका संवेदनशील माना जाता है। इसे देखते हुए बेहतर कानून बनाए रखने के लिए अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था, लेकिन औचक जांच में उक्त कर्मी अपने स्थानों पर नहीं पाए गए। जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें – बैडरूम में सौतन और संतानोत्पति में बाधक बनता मोबाइल और लैपटॉप का अधिक इस्तेमाल!
फतेहपुरबेरी में लाखों की चोरी : फतेहपुरबेरी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से 50 हजार रुपये, सोने की दो चेन और एक लैपटाप पार कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आया नगर निवासी निर्मल कुमार (31) गुरुग्राम में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी इन दिनों अपने मायके गई हुई है। इसलिए वह ताला बंदकर आफिस चले गए। जब लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो लोहे की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और अलमारी में रखे 50 हजार रुपये, दो सोने की चेन और एक लैपटाप चोरी हो चुका था। इसके बाद उन्होंने इस मामले की सूचना देने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चीजों को देखा, उसके बाद मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस को चोरों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं