ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली दर्पण टीवी
महाराजा अग्रसेन के जीवन और उनके सिद्धांतों को पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की मांग कर रहे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को एक बड़ी उम्मीद और उपलब्धि मिली है। पंजाब सरकार द्वारा पंजाब शिक्षा बोर्ड की सातवीं कक्षा की हिंदी की पुस्तक में महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित अध्याय प्रकाशित किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग देश भर के प्रांतों में हो रहे अग्रवाल समाज के सम्मेलनों और समारोहों में यह मांग उठाते रहे है।गोपाल शरण गर्ग के ऐसे ही आह्वान और प्रोत्साहन से प्रेरित पंजाब प्रांत ने सातवीं कक्षा की हिंदी पुस्तक में महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी और उनके संदेशों को स्थान दिलाने में सफलता पायी है।राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने सम्मेलन की पंजाब प्रात को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पुस्तक नहीं एक गौरव है । एक वैभव है जिसे आने वाली पीढ़ी महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर लाखों युवा जीवन को ऊँचे ऊँचे आयामों तक स्थापित करेंगे।
ये भी पढ़ें – अग्रवाल समाज के 685 युवाओं ने UPSC पास कर किया समाज को गौरवान्वित
इस पुस्तक का विमोचन माननीय राज्यसभा सांसद एवं कुलपति लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी डॉ अशोक मित्तल और निदेशक अमन मित्तल के कर कमलों से किया गया। इस शुभ अवसर पर राज्यसभा सांसद मनोनीत होने पर अशोक मित्तल जी को माला और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। पुस्तक लोकार्पण के इस ऐतिहासिक मौके पर पंजाब प्रांत के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ,महामंत्री रजनीश मित्तल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन मित्तल , जालंधर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंगला , प्रदेश संगठन मंत्री मनीष कुमार अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष सुधीर गोयल भी मौजूद थे।
प्रांत अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने इसका श्रेय अपनी कार्यकारिणी को दिया साथ ही उन्होंने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और अधिकारियों और विषय के विशेषज्ञों को तहेदिल से धन्यवाद भी दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं