दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। शनिवार रात को राजधानी दिल्ली के विकास मार्ग पर शकरपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 युवतियां भी शामिल हैं।
कड़कड़डूमा इलाके में रहने वाला एक परिवार अपनी वैगनआर कार में पीरागढ़ी इलाके से लौट रहा था।
यह भी पढ़ें- उत्तरी नगर निगम ने 59 सफाई कर्मियों को दी नौकरी
जब वह विकास मार्ग पर पहुंचे तो उसी दौरान लक्ष्मी नगर में उनकी कार के आगे एक बाइक सवार आ गया, जिसके चलते उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार कई पलटी खाते हुए वालिया नर्सिंग होम के सामने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें पीछे बैठे 4 लोगों में से 2 लड़कियों की मौत हो गई। मृतकों के नाम ज्योति और भारती हैं।
बाइक सवार जोमैटो का डिलीवरी बॉय था। पुलिस का कहना है कि इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस हादसे के बाद जब स्थानीय लोग डिलीवरी बॉय को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, तब मैक्स हॉस्पिटल ने उसे बेड खाली न होने की बात कहकर भर्ती नहीं किया और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं