प्रियंका आनंद
जहां दिल्ली की कड़ी सुरक्षा के इंतजामों का दावा किया जाता है तो वहीं आए दिन दिल्ली में होने वाले हादसों से भी कोई अंजान नहीं हैं। बुधवार को भी राजधान में दो द्रदनाक हादसों की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक दो स्थानों में आग लगने की खबर मिली। पहली मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र के फेस 1 में सफल डेसरी के पास फैक्टरी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी ज़्यादा थी कि दमकल विभाग की 26 गाड़ियों को फौरन बुलाया गया और तुरंत आग पर काबू भी पाया गया।
तो वहीं दूसरी ओर राज पार्क स्थित एक गोदाम में भी आग की लप्टों की खबर मिली है। इस गोदाम में जूते साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन को स्टोर किया जाता था। अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। जिस वक्त आग लगी उस वक्त गोदाम में सिर्फ गोदाम का केयर टेकर यानी गार्ड मौजुद था। वहां भी दमकल विभाग की 12 गाड़ियों को दुलाया गया और आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें – कुर्ते के बटन में मिली 13.26 करोड़ रूपये की कोकिन
दिल्ली में बार बार आग की खबरों का आना यहां की सुरक्षा पर सवाल उठाता है कि आखिर कब राजधानी में लगने वाली आग पर काबू पाया जाएगा?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं