Tuesday, December 3, 2024
spot_img
HomeअपराधRohini -प्रशांत विहार में सिपाही के खुद को गोली मारकर आत्महत्या की 

Rohini -प्रशांत विहार में सिपाही के खुद को गोली मारकर आत्महत्या की 

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

Rohini-दिल्ली के रोहिणी जिला पुलिस इलाके के प्रशांत विहार थाना के एक सिपाही का शव थाने के पास ही एक गाडी में मिला है। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। सिपाही का नाम अमनदीप है और वह पिछले कई दिन से थाने से लापता था। शव भी कई दिन पुराना लग रहा है। आशंका है कि अमनदीप ने गाड़ी में ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गाड़ी अंदर से बंद पायी गयी है जिससे यह मामला आत्महत्या का ही माना जा रहा है। 

अमनदीप ने आत्महत्या क्यों की यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड  नोट भी बरामद नहीं हुआ है। उनके जानकारों के अनुसार अमनदीप बेहद मिलनसार और अच्छा इंसान था। ऐसे में उसने आत्महत्या क्यों की इस सवाल पर सब हैरान है। जिस पिस्टल से उसने खुद को गोली मारी वह भी उसकी नहीं थी। थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। इस सुसाइड के पीछे कारण आर्थिक तंगी है या फिर कोई पारिवारिक कलह या कुछ और ,थाना पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments