एकता चौहान
दिल्ली में बेहतर स्वास्थ सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली दिल्ली सरकार की पोल मंगलवार को खुल गई है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, मंगलवार को अस्पताल परिसर के अंदर सड़क पर ही एक महिला अपने बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर हो गई।
महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला को अस्पताल में भर्ती करने की अनुमती नहीं दी गई। जिसके कारण पिड़ा से तड़प रही महिला ने अस्पताल के बाहर ही सड़क पर अपने बच्चे को जन्म दे दिया। बताया जा रहा है कि महिला गाजियाबाद की रहने वाली है। जब बच्चे को जन्म देने के बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा तब तत्काल ही अस्पताल परिसर ने जांच करना शुरु दिया। इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें – क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
इस मामले पर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने टिवट कर दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘दिल्ली का वर्ल्ड क्लास हेल्थ मॉडल… वाह क्या कहने।’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं