Thursday, April 17, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRगोल्डन टेम्पल देखने घर से भागी दिल्ली की 4 नाबालिग

गोल्डन टेम्पल देखने घर से भागी दिल्ली की 4 नाबालिग

जॉली यादव

नई दिल्ली: घूमने फिरने का शौक तो काफी लोगो को होता है पर कुछ लोगो का ये जूनून उनसे क्या कुछ नहीं करवा देता है। लोगो का घर से प्रेमियों के संग भागते हुए तो सुना पर शयद आप पहली बार सुनेगे कि कोई घर से गोल्डन टेम्पल देखने भागा है। दरअसल दिल्ली के बदरपुर से लापता हुई 4 नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने गोल्डन टेम्पल से रिकवर किया है।
दरअसल लड़कियों के माता पिता ने उनके घर से लापता होने की एफआईआर लिखाई जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी। रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज के छानबीन के दौरान उन्हें वह देखा गया था जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने आसपास के शहरों के पुलिस स्टेशन में उनकी तस्वीरें भेजी थी।
अमृतसर पुलिस ने तस्वीर सांझा होते ही अपनी ओर से जांच शुरू की जिसमे उन्होंने गोल्डन टेम्पल की सीसीटवी फुटेज भी देखी जिसक्के दौरान उन्हें आरामगृह में आराम करते पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच लड़कियों को रिकवर किया। नाबालिगों ने बताया कि वो गोल्डन टेम्पल घूमना चाहती थी पर माँ बाप अनुमति नहीं देते इसलिए उन्हें भागना पड़ा। लड़कियों को उनके परिजनो के हवाले कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments