Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeअन्यदिल्ली पुलिस ने 23 twitter अकाउंट किए ब्लॉक,twitter पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अब...

दिल्ली पुलिस ने 23 twitter अकाउंट किए ब्लॉक,twitter पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अब नहीं होगा बर्दाश

प्रियंका रॉय

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और ट्विटर को जारी किया नोटिस

दिल्ली पुलिस ने 23 twitter अकाउंट किया ब्लॉक

लगभग सौ खाते लिस्ट में शामिल

दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने बाल अश्लील साहित्य और बलात्कार से संबंधित ट्वीट पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त नोटिस जारी करते हुए टोटल 23 लोंगो के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दियें है, आपकों बता दें कि दिल्ली आयोग ने महिला आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस और ट्विटर को एक नोटिस जारी किया है! जिसके बाद उन तमाम ट्विटर यूजर्स जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसी अश्रलील वीडियो अपने अकाउंट पे पोस्ट करते है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी!

यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई फोटो और वीडियो ने बच्चों को यौन क्रियाओं में शामिल दिखाया और उनमें से कई ने भी बलात्कार को बढ़ावा दिया.डी. सी. डब्लू. ने पहले कहा था कि वे लगभग सौ खाते हैं जिसमें काफी विक्षुब्ध और भयंकर सामग्री होती है।डीसीडब्ल्यू अधिकारियों ने कहा कि “इन आपराधिक कृतयों के खातों में रैकेट चला रहे हैं, जिसमें वे ऐसी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पैसों की तलाश करते हैं।” वही साइबर यूनिट की क्राइम का कहना है कि हमने उन अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले उपयोगकर्ता को अलर्ट करने के लिए 4 टीमें बनाई है, और जल्द ही उन सभी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगां। सोशल साइड्स पर अब इस तरह की अश्लीलता बर्दाश नहीं की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments