Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICECBI ARREST VIJAY NAYAR: शराब नीति मामलें मे आप नेता विजय नायर...

CBI ARREST VIJAY NAYAR: शराब नीति मामलें मे आप नेता विजय नायर गिरफ्तार, मनीष सिसोदिया सहित 8 लोग शक के घेरे में

प्रियेका रॉय

आप नेता विजय नायर गिरफ्तार

CBI में कुल 9 लोगों के नाम शामिल

CBI ने जारी किया नोटिस

आबकारी नीति घोटाले के मामले में आप से जुड़े इवेंट्स कंपनी ‘ओनली मच लाउडर’ के पूर्व CEO विजय नायर को CBI ने गिरफ्तार किया है! विजय नायर की गिरफ्तारी को लेकर सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार विजय नायर को CBI हेडक्वार्टर बुलाया गया था! वहां उनसे कड़ी पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया! नायर की भूमिका पर CBI की FIR में कहा गया था कि विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक विजय नायर पर्नोड रिकॉर्ड के पूर्व कर्मचारी मनोज राय, ब्रिंडको स्पिरिट्स के मालिक अमनदीप ढाल और इंडोस्पिरिट के मालिक समीर महेंद्र आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में अनियमितताओं में सक्रिय रूप से शामिल हैं.

वही CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 8 आरोपियों का खुलासा किया है । और उनके खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है! CBI में कुल 9 लोगों के नाम शामिल हैं! बतां दे कि विजय नायर पिछले 8 सालों से आम आदमी पार्टी से जुड़े है, और शुरू में वह पार्ट टाइम वालंटियर भी रह चुके हैं! लेकिन अभी वह आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी है! बताया जा रहा है कि विजय नायर का उनकी पार्टी में कर बहुत बड़ा है। तभी तो हर छोटी-बड़ी बातों पर सलाह देते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments