काव्या बजाज
कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगी भाजपा
परिसीमन समिति द्वारा ड्राफ्ट जारी करने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि अब किसी भी वक्त नगर निगम चुनाव का बिगुल बज सकता है। जिसको लेकर सभी पार्टियां निगम चुनावों की तैयारी में जुट गई हैं। भाजपा भी बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करते की तैयारी में है जिसका संबोधन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे।
चल नहीं पाया केजरीवाल का रेवड़ी कल्चर – आदेश गुप्ता
दिल्ली सरकार ने फ्री बिजली के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी है जिसको लेकर भाजपा इसका जमकर विरोध कर रही है और साथ ही आपत्ति भी जता रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कहना है कि जिस वादे को लेकर आप सत्ता में आई थी उस वादे से उसने अब यू टर्न ले लिया है। शायद अरविंद केजरीवाल का रेवड़ी कल्चर उन्हीं पर भारी पड़ गया है।
फ्री बिजली चिल्लाने वालों ने की सब्सिडी खत्म करने की शुरुआत – कांग्रेस
तो वहीं फ्री बिजली की आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने के बाद कांग्रेस ने भी इस पर निशाना साधा और कहा कि आप की फ्री बिजली तो गई। फ्री बिजली चिल्लाने वाले छोटे रिचार्ज ने अब नई स्कीम निकाली है। बिजली पर सब्सिडी खत्म करने की अब शुरुआत हो चुकी है।
महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल
राजधानी दिल्ली के नासिरपुर की एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक शख्स महिला को बुरी तरह से पीटता और अपशब्द बोलता सुनाई दे रहा है। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और कहा कि ये आदमी जिस तरह हाथ में चाकू लिए महिला को बीच सड़क घसीट रहा है ये बेहद विचलित करने वाला है। दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द FIR दर्ज कर इस व्यक्ति को सलाखों के पीछे डाले।
दिल्ली सरकार की शराब नीति पर भाजपा का एक और स्टिंग ऑपरेशन
भाजपा ने शराब दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर एक और स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वीडियो में साफ बताया जा रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया था। 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये। जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले।