प्रियंका रॉय
गरीब के पेट पर MCD ने मारा हथोड़ा
राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक बार फिर एमसीडी ने गरीब की रोजी रोटी पर अपना डंडा चलाते हुए दिखे.जी हाँ यहा एक अम्मा जो करीब 40 साल से चाय पराठे की दुकान लगा रही थी उसे एमसीडी ने ध्वस्त कर दिया है. वही दूसरी और अम्मा ने एमसीडी पर कई आरोप लगाएं है।
चाय पराठा बेचकर पूरे परिवार का पालती थी पेट
उन्होंने दुकान पर हुई कार्रवाई के बाद रोते हुए कहा कि एमसीडी कर्मचारियों से उन्होंने अपील की थी कि उन्हें थोड़ा वक्त दे दुकान हटाने के लिए पर उन्होंने उनकी एक ना सुनी. और जबरदस्ती उनकी चाय पराठे की दुकान को हथोड़ा मार मारकर तोड़ दिया
बूढी अम्मा पर इतना बड़ा जुर्म
वही अम्मा ने इस मामले में जब पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई तो प्रशासन ने भी इनकी एक ना सुनी और इन्हें लताड़ दिया. इन अम्मा का कहना है कि उन्होंने एक एक पैसा जोड़कर खड़ी की थी ,ये दुकान ही उनके पूरे परिवार का पेट पालने का एकमात्र जरिया था।
जिसे मात्र 10 मिनट के अंदर एमसीडी ने तोड़ दिया. अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसी मनमानी गरीबो के साथ ही क्यों ? आखिर प्रशासन गरीब लोगों के साथ कब तक इस तरह का अन्याय करती रहेगी?