Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यRava Rajput Annual Festival : सम्मानित किये गए मेधावी छात्र छात्राएं 

Rava Rajput Annual Festival : सम्मानित किये गए मेधावी छात्र छात्राएं 

Annual Festival : ए.डी.एन. जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर की कार्यक्रम की शुरुआत,  पुरु रवा राजपूत मानव कल्याण समिति ने आयोजित किया समारोह

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

किरतपुर (बिजनौर)। पुरु रवा राजपूत मानव कल्याण समिति ने रवा राजपूत समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया है। समाज के इन छात्र छात्राओं को यह सम्मान समिति के वार्षिक महोत्सव में दिया गया है। भोजपुर रोड स्थित किसान उत्सव में आयोजित इस समारोह में  ए.डी.एन. जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।  समिति के अध्यक्ष ठाकुर सिंह ने स्वजातीय मेमोरियल स्थल बनाने की बात कह कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं, नारी शक्ति, जनप्रतिनिधि, बुजुर्गों, एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए समिति के अध्यक्ष ठाकुर सिंह ने स्वजातीय कमजोर, असहाय बच्चों पढ़ने एवं आगे बढ़ने में स्वजातीय बंधुओं से सहयोग की अपील की। साथ ही स्वजातीय मेमोरियल स्थल बनाने की बात कही, जिसमें बुजुर्गों की प्रतिमा एवं इतिहास दर्ज किया जाए। 

इस अवसर अपर डॉ. अंजना राजपूत ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए एक लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। महेश पाल ने सभी स्वजातीय बंधुओं से दिन में एक समय पूरे परिवार को एक साथ बैठकर विचार-विमर्श करने की सलाह दी, क्योंकि आज बच्चे-बुजुर्गों के संपर्क से दूर होते जा रहे हैं, जिसका दुष्परिणाम हमारे सामने है। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित किया। आरएसएस के विभाग संचालक महेश पाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सहायक प्रबंधक सहकारिता उत्तर प्रदेश के हर्ष कुमार राजपूत  विशिष्ट अतिथि थे।

 हेमेंद्र राजपूत ऑफिसर ईपीएफओ (यूपीएससी)(तितरवाल), सुरेंद्र सिंह राजपूत असिस्टेंट जनरल मैनेजर बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (मेरठ), अरविंद कुमार राजपूत प्रोफेसर आईआईटी जम्मू (बूढ़पुर मुफ्ती), अश्वनी कुमार राजपूत पुलिस इंस्पेक्टर (भोजपुर),डॉ अंजना राजपूत प्रिंसिपल मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल नजीबाबाद (मोहल्ला मकबरा नजीबाबाद), आयुष कुमार राजपूत ए ग्रेड ऑफिसर आरबीआई (शाहपुर सुक्खा), बृजपाल सिंह राजपूत चीफ सेफ्टी मैनेजर एस ए आई काउंसलिंग इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड (संगम विहार दिल्ली), आदि अतिथि गण पधारे।

यशपाल सिंह राजपूत(बुढ़पुर मुफ्ती) मितेंद्र पाल सिंह (शाहपुर सुक्खा) कुलदीप कुमार आर्य( भोजपुर) अनिल कुमार (बहादरपुर) विवेक कुमार ( बाकरपुर) दिनेश कुमार (पाडली) अमित कुमार ऑनर श्री राम मेडिकल भोजपुर का कार्यक्रम कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा सहयोगी स्वरूप राकेश कुमार, पंपेश राजपूत, संजय कुमार, गौरव राजपूत, सत्यवीर सिंह, हेमेंद्र सिंह तोमर, जबर सिंह, आशीष कुमार, सुशील कुमार, योगेंद्र कुमार राजपूत, भीष्म सिंह राजपूत, मुकेश कुमार, राधेलाल राजपूत, पवन कुमार, यतेंद्र राजपूत, धन्नू सिंह, अमित कुमार राजपूत ने सहयोग किया।

भोजन उपरांत कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए कोषाध्यक्ष योगेश कुमार आर्य ने सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, देवेश कुमार, वेदव्रत (वेणु) आदि पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भूपेंद्र सिंह एवं अध्यक्षता श्री ठाकुर सिंह की। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments