प्रियंका रॉय
केजरीवाल सरकार की तरफ से बिहार- पूर्वांचल के लोगों को तोंफा
दिल्ली में इस बार 1100 घाटो पर होगी छठ पूजा
छठ पूजा को लेकर 25 करोड़ के बजट तैयार
इंडिया में जहां एक और त्यौहारों का सीजन चल रहा है तो वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छठ पूजा को लेकर लोंगों को एडवांस गिफ्ट अभी से दे दिया है। आपको बता दें कि इस बार दिल्ली में 1100 घाटो पर छठ पूजा की जाएगी । दरसअल सीएम अरविंद केजरीवाल ले छठ हूजा को लेकर बड़ी तैयारियां की है, केजरीवाल ने यह ऐलान शुक्रवार को एक डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान किया। इस के तहत कुल 25 करोड़ का बजट तैयार किया है। केजरीवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली में बिहार- पूर्वांचल लोगों के लिए 1100 छठ घाट तैयार किये जाएंगें । ताकी छठ पूजा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। छठ पूजा को लेकर सुरक्षा पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरा सहयोग करेगी। हर साल की तरह इस बार भी टेंट और साउंड सिस्टम छठ घाटों पर लगाए जाएंगे।
साथ ही एलईडी स्क्रीन का इंतजाम भी किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि वैसे तो दिल्ली में 24 घंटे बिजली है, लेकिन अगर कहीं बिजली कट होती है तो पावर बैकअप का इंतजाम भी किया गया है। केजरीवाल ने कहा कि छठ घाट पर आने वाले लोंगो के लिए पीने के पानी का इंतजाम भी किया गया है। इसके साथ ही टॉयलेट की भी व्यवस्था भी सुचारू रूप से की गई है। एंबुलेंस और फर्स्ट एड का भी इंतजाम किया गया है।ताकि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको संभाला जा सके। वहीं, सीएम ने कहा कि कोरोना अब कम हो गया है, लेकिन सावधानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सुरक्षा पर भी खास ध्यान दे रही है और विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।