Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi Diwali : 7 सालों में सबसे कम प्रदूषित रही छोटी दिवाली, ...

Delhi Diwali : 7 सालों में सबसे कम प्रदूषित रही छोटी दिवाली,  265 दर्ज किया गया AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल तीन नवंबर को (दिवाली से एक दिन पहले) एक्यूआई 314 था। दिवाली के दिन यह 382 और अगले दिन 462 हो गया था।

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 
दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 265 दर्ज किया गया, जो दिवाली से एक दिन पहले सात साल में सबसे कम है। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से मिली। पिछले साल तीन नवंबर को (दिवाली से एक दिन पहले) एक्यूआई 314 था। दिवाली के दिन यह 382 और अगले दिन 462 हो गया था।

सीपीसीबी के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में 2020 में, दिवाली से एक दिन पहले (13 नवंबर को) एक्यूआई 296 दर्ज किया गया था, जबकि दिवाली के दिन यह बढ़ कर 414 और एक दिन बाद 435 हो गया था। वहीं, 2017 और 2016 में दिवाली से एक दिन पहले एक्यूआई 302 और 404 दर्ज किया गया था।

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘बहुत खराब’ होने का पूर्वानुमान जताया गया है, जबकि पटाखों से निकलने वाले धुएं और पराली जलाने से निकलने वाले धुएं के कारण यह मंगलवार को ‘गंभीर’ श्रेणी तक खराब हो सकती है।

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाली एक पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ ने कहा कि पटाखे न जलाने पर भी हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ स्तर तक जा सकती है। दिल्ली में पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान हवा की मंद गति के कारण कम (5 प्रतिशत तक) रहा है।

सफर के संस्थापक परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने कहा कि हालांकि, सोमवार दोपहर से हवा की दिशा और गति वायु प्रदूषण के लिए बहुत अनुकूल रहने की संभावना है। यह 25 अक्टूबर को दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 15-18 प्रतिशत कर देगा और हवा की गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा देगा।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments