Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeखेलDELHI TRAFFIC POLICE: दिल्ली में कल होगा वेदांता हाफ मेराथन, इन जगहों...

DELHI TRAFFIC POLICE: दिल्ली में कल होगा वेदांता हाफ मेराथन, इन जगहों पर बंद रहेंगे रूट्स, देखे

प्रियंका रॉय

दिल्ली मे कल आयोजित की जाएगी वेदांता हाफ मेराथन

25 हजार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

विजेता को मिलेगा 268,000 अमेरिकी डॉलर की राशि ईनाम

राजधानी दिल्ली में 16 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 5:30 बजे से 10 बजे तक वेदांता हाफ मैराथन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ये मैराथन दिल्ली के कई रास्तो से होते हुए गुजरेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हाफ मैराथन दौड़ को देखते हुए दक्षिण दिल्ली व नई दिल्ली में सुबह पांच से 10 बजे तक न आने की सलाह दी है। हाफ मैराथन में चार तरह की दौड़ का आयोजन किया गया है। दौड़ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर शुरू की जाएगी। और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर ही आकर खत्म होगी। 

आपको बतां दे हाफ मैराथन भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सु, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागन, केजी मार्ग, ब्रमण्यम भारती मार्ग, आउटर और इनर सर्कल कनॉट प्लेस और संसद मार्ग से होकर गुजरेगी। इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोटिफीकेशन जारी किया है। इस दौरान यातायात सुविधा बंद रहेगी। इस मैराथन में लगऊग 25 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। राजधानी में करीब दो साल बाद मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। वर्ल्ड एथलेटिक्स एलीट लेबल रोड रेस में जीतने वाले प्रतिभागी को 268,000 अमेरिकी डॉलर की राशि ईनाम में दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments