Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeसमाजमेले में अचानक झूला पलटने से बड़ा हादसा, 4 घायल

मेले में अचानक झूला पलटने से बड़ा हादसा, 4 घायल

प्रियंका रॉय

घंटा घर मैदान में झूला पलटा

3 बच्चे समेत एक महिला घायल

शुक्रवार को गाजियाबाद के घंटा घर मैदान में रामलीला चल रही थी, कि अचानक मेले मे झूला पलट गया। इस हादसे में 3 बच्चे समेत एक महिला घायल हो गई। इस हादसे से पूरे मैदान में भगदड़ मच गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। दरसल यह रामलीला सुलमान रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की गई थी । वहा मौजूद लोग रामलीला देख रहे थे। और मेले में झूला झूल रहे थे कि अचानक एक झूले का एक कप टूट कर नीचें गिर पड़ा। इस झूले में एक ही परिवार के 4 लोंग मौजूद थे। जिन्हें गभीर चोटे आई है।

घायलों में शामिल गिरधरपुर बिसरख की रहने वाली निशा पत्नी अवनीश और उनकी बेटी 8 वर्षीय अवनी शामिल है। इसके अलावा कैलाश नगर के रहने वाले चमन लाल की 10 साल की बेटी हेमा भी गंभीर रूप से घायल हुई है। एक बच्ची के माथे पर गंभीर चोट आई है, जिसको चार टांके लगाए गए हैं। ये इलाज पुलिस प्रशासन की देख-रेख में कराई गई। हालांकि झूले को बंद करा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments