Thursday, October 31, 2024
spot_img
Homeअन्यPrime Minister's Importance : किसके सम्मान में यूं झुक गए प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Prime Minister’s Importance : किसके सम्मान में यूं झुक गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? बहुत खास है उमा सचदेव का परिचय

Prime Minister’s Importance : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं। अक्सर उनकी ट्वीट की हुई तस्वीरें चर्चा का विषय बन जाती हैं। शुक्रवार को भी पीएम मोदी ने कुछ ऐसी तस्वीरें ट्वीट कीं, जिनपर चर्चा शुरू हो गई।
 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं। अक्सर उनकी ट्वीट की हुई तस्वीरें चर्चा का विषय बन जाती हैं। शुक्रवार को भी पीएम मोदी ने कुछ ऐसी तस्वीरें ट्वीट कीं, जिनको लेकर चर्चा शुरू हो गई। इन तस्वीरों में पीएम एक बुजुर्ग महिला के सामने बेहद सम्मान से झुके हुए हैं। यह महिला हैं श्रीमती उमा सचदेव। 90 वर्षीय उमा सचदेव का सेना से बहुत गहरा कनेक्शन रह चुका है। उनके पति रिटायर्ड कर्नल एचके सचदेव सेना में रह चुके हैं। वहीं उनके भतीजे सेना प्रमुख रह चुके हैं।

पति और भतीजे सेना में सम्मानित पदों पर

उमा सचदेव से मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टि्वटर पर लिखा है। उन्होंने लिखा कि आज उमा सचदेव जी से बहुत ही यादगार मुलाकात हुई। 90 साल की उम्र में भी वह जोश और आशावाद से भरी हुई हैं। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि उनके पति रिटायर्ड कर्नल एचके सचदेव सेना के सम्मानित व्यक्तित्व रह चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि उमा सचदेव ने अपने स्वर्गीय पति द्वारा लिखित तीन किताबें मुझे दी हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से दो गीता से जुड़ी हुई हैं। तीसरी ‘ब्लड एंड टियर्स’ बंटवारे के दौरान के उनके अनुभवों और जिंदगी पर प्रभावों का दस्तावेज है।

बताया क्या बातें हुईं

इस दौरान उनकी उमा सचदेव से क्या बातें हुईं, इसका भी उन्होंने अपने ट्वीट में जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि उमा सचदेव से 14 अगस्‍त को विभाजन त्रासदी स्‍मृति दिवस के तौर पर मनाने के फैसले पर भी बात हुई। बता दें कि उमा सचदेव के पति कर्नल एचके सचदेव सेना में एक सम्मानित अधिकारी थे। वहीं पूर्व सेना प्रमुख जनरल वेद प्रकाश मलिक उमा सचदेव के भतीजे हैं। वीपी मलिक सेना में 19वें प्रमुख थे और वह कारगिल युद्ध के दौरान आर्मी चीफ थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments