प्रियंका रॉय
नहाने के दौरान पानी से भरे गढ्ढे में डूबे किशोर
दिल्ली में बीतें सप्ताह लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाके के गढ्ढो मे पानी भर गया था। जो अब कई किशोरो की मौत की वजह बन गया है। दरसअल दिल्ली के खानपुर इलाके के 7 किशोर पुल प्रह्लाद पुर इलाके के खुले मैदान मे जमे बारिश के पानी मे नहाने गये थे, जहां नहाने के दौरान पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। आपको बतां दे कि नहाने के दौरान ऋषभ और उसके दो दोस्त एक गड्ढे में गिर गए जो पानी से भरा हुआ था। इसके बाद वो गड्ढे में डूबने लगे और कुछ समय बाद लापता हो गए। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुचीं पुलिस ने तीनों बच्चों की तालाश शुरू कर दी। लगभग आधे घंटे के कड़े प्रयास के बाद तीनों बच्चो को बाहर निकाला गया।
बारिश बना मौत की वजह
जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले तीनो बच्चों की पहचान ऋषभ, पीयूष और पीयूष के रूप में की गई है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है , 2 बजकर 38 मिनट पर उन्हें पीसीआर के जरिये फोन कॉल आया था । जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि 3 बच्चे गड्ढे में डूब गए हैं और उन्हें तुरंत मदद की जरूरत है। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद उन्हें वहा लक्की नाम का एक लड़का मिला। जिसने उन्हें बताया कि उसके तीन दोस्त नहाने के दौरान डूब गए हैं।वो अपने 7 अन्य दोस्तों के साथ बारिश के पानी में नहाने के लिए आया था जब वे स्नान करने में व्यस्त थे तभी उनके तीन दोस्त गहरे गढ्ढे मे डूब गए। हालाकि की पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।