Wednesday, September 11, 2024
spot_img
HomeमनोरंजनBOLLYWOOD : CAA और NRC दंगो पर जल्द बन सकती है फिल्म,पर्दे...

BOLLYWOOD : CAA और NRC दंगो पर जल्द बन सकती है फिल्म,पर्दे पर दिखाई जायेगी विरोध की गाथा

प्रियंका रॉय

2020 दिल्ली नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर NRC के दौरान हुए हिंसात्मक चीजों को भला कोई कैसे भूल सकता है।अब इस पर फिल्म बनाने की प्लानिंग की जा रही है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में 24 फरवरी, 2020 में 12 घंटों की घटे तमाम घटनाक्रम को फिल्म में दिखाई जाएगी। आपको बताये फिल्म के देवेंद्र मालवीय के निर्देशन में बनने जा रही है। वही फिल्म के विजुअल बर्ड्स के सीईओ, निदेशक देवेंद्र मालवीय ने बताया “हमारा प्रयास पहली बार वन टेक फीचर फिल्म का प्रयास करना है। फिल्म की कहानी का केंद्र बिंदु वे लोग है जो उस दिन फस गए थे। जब दिल्ली में जगह-जगह CAA और NRC को लेकर दंगे हो रहे थे। बता दे कि फिल्म को इंदौर में स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में शूट किया जाएगा।

यह एक कठिन प्रक्रिया है, लेकिन पूरी टीम ने काफी तैयारी की है और उम्मीद है कि सफल होगी।” आपको बता दे यह एक फीचर फिल्म होगी। जिसमे 2020 दिल्ली में जगह- जगह CAA और NRC को लेकर जगह-जगह विरोध को दिखाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments