Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeMCDBS3 और BS4 गाड़ियों पर बैन लगाने की तैयारी में दिल्ली सरकार,...

BS3 और BS4 गाड़ियों पर बैन लगाने की तैयारी में दिल्ली सरकार, जाने पूरी खबर

प्रियंका रॉय

कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने एडवाइजरी जारी की

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द ही बीएस 3 और बीएस 4 गाड़ियों को बैन करने का मन बना सकती है। दिल्ली मे प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने लोंगों की रातों की नींदे उड़ा दी है। आपको बता दे कि दिल्ली का AQI लेवल बेहद खराब श्रेणी मे दर्ज किया गया है। दिल्ली के शहादरा में हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही है। यहां AQI 800 के पार पहुंच गया। वही कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में सरकार को सलाह दी गई है कि यहां पर बीएस 3 और बीएस 4 गाड़ियों को बैन कर देना चाहिए। बैन लगने के बाद यदि गाड़ी सड़क पर दिखती है तो 20 हजार का जुर्माना लगेगा। वही इस पर अब दिल्ली सरकार विचार कर रही है।

सरकार के फैसले का उल्घंन करने वालों का कट सकता है 20 हजार का चालान

और जल्द कोई सख्त एक्शन ले सकती है। आपको बता दे कि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बीएस 3 और बीएस 4 की पेट्रोल व डीजल से चलने वाली 5 लाख से ज्यादा कारें हैं। यदि दिल्ली सरकार इस पर मंजूरी भरती है तो इन सभी गाड़ियों पर तुरंत बैन लग जायेगा। शाथ ही सह भी कहा गया है कि यदि कोई सरकार के इस फैसले का उल्घंन करता है तो उसका 20 हजार रूपये का चालान काटा जायेगा। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी की सरकार ने शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से एक महीने तक चलने वाले अभियान – ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ की भी योजना बनाई थी। हालांकि, एलजी से मंजूरी में देरी के कारण, इस अभियान की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments