Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeदेश विदेशImran Khan : हमलावर बोला-अजान के दौरान डीजे बजाने से था परेशान

Imran Khan : हमलावर बोला-अजान के दौरान डीजे बजाने से था परेशान

हमलावर ने इमरान पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया साजिश उस दिन रची

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स का पहला बयान सामने आया है। पुलिस से पूछताछ में उसने कहा कि हमला इसलिए किया क्योंकि इमरान खान जनता को गुमराह कर रहे हैं। उसने यह भी दावा किया कि कहा कि मार्च में अजान के दौरान भी डेक (डीजे) बजता रहता था। ये मुझे अच्छा नहीं लगा। कुछ खबरों में उसका नाम फैसल और कुछ में जावेद इकबाल बताया गया है।

एक वीडियो में पुलिसवाले हमलावर से पूछते हैं कि उसने इमरान खान पर हमला क्यों किया? इसपर वह कहता है कि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे  थे  और वह उससे देखा नहीं गया। उसने बताया कि मैंने यह हमला करने की साजिश उस दिन रची जिस दिन इमरान ने लाहौर से रैली (आजादी मार्च) शुरू की थी। उसने यह भी बताया कि हमले का प्लान उसने अकेले बनाया और अकेले अंजाम दिया। हमले से पहले उसने अपनी बाइक मामा की दुकान पर खड़ी की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments