Friday, November 8, 2024
spot_img
HomeMCD ELECTIONMCD election : दिल्ली वालों को मिलेगी केजरीवाल की दस गारंटी, पार्टी...

MCD election : दिल्ली वालों को मिलेगी केजरीवाल की दस गारंटी, पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

आम आदमी से लेकर व्यापारी, स्कूल, अस्पताल और निगम में क्या-क्या करना है उस पर भी चर्चा हुई है, सूत्रों की मानें तो पार्टी जो कूड़े को निगम चुनाव का मुख्य मुद्दा बता रही है गारंटी कार्ड में वह वादा सबसे बड़ा है 
 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के तर्ज पर दिल्ली नगर निगम चुनाव में 10 गारंटी लेकर आ रही है। पार्टी निगम चुनाव में दिल्ली वालों के सामने केजरीवाल की 10 गारंटी को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएगी।

गारंटी और निगम चुनाव की रणनीति को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक की। बैठक में दिल्ली के मौजूदा हालात, चुनाव प्रचार और आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि गुरुवार को अरविंद केजरीवाल एमसीडी के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी लॉन्च करेंगे।

दिल्ली के लोग मांग कर रहे हैं कि एमसीडी में अब ऐसी सरकार आनी चाहिए जिससे भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, कूड़े के पहाड़ों और अव्यवस्था से उनको मुक्ति मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले 15 साल में दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। सिसोदिया ने बताया कि बैठक में गारंटी कार्ड को लेकर चर्चा के साथ हर वर्ग के लिए कैसे-कैसे काम करना है, उनके बीच कैसे जाना है, उस पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

आम आदमी से लेकर व्यापारी, स्कूल, अस्पताल और निगम में क्या-क्या करना है उसपर भी चर्चा हुई है। सूत्रों की मानें तो पार्टी जो कूड़े को निगम चुनाव का मुख्य मुद्दा बता रही है गारंटी कार्ड में वह वादा सबसे ऊपर रहने वाला है। उसके अलावा गलियों में साफ-सफाई और भ्रष्टाचार खत्म करने की गारंटी दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments