Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEDELHI POLLUTION: कही आंखो मे जलन तो कही दम घोंटू हवा, बढ़ते...

DELHI POLLUTION: कही आंखो मे जलन तो कही दम घोंटू हवा, बढ़ते AQI के आकड़ो से क्या बंद हो जाएंगे दिल्ली के स्कूल

प्रियंका रॉय

राजधानी दिल्ली मे जहां एक ओर सर्दियों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिये है ते वही इसके साथ प्रदूषण की मुसीबतें भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार को भयंकर धुंध छाई रही । तो वही दिल्ली मे प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने लोंगों की रातों की नींदे उड़ा दी है। आपको बता दे कि दिल्ली का AQI लेवल बेहद खराब श्रेणी मे दर्ज किया गया है। कल यानी 2 नवंबर को भी AQI 400 के पार था। नोएडा में भी AQI 469 के पार बताया गया। तो वही दिल्ली के शहादरा में हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब रही। यहां AQI 800 के पार पहुंच गया।

इस पर चिंता जताते हुए। इस पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चिंता जाहिर करते हुए लोंगो से वर्क प्रॉम होम करने की की बात कही है । इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि निजी वाहनों में सफर करने से परहेज करें। दिल्ली में 50 फीसदी प्रदूषण गाड़ियों के कारण हो रहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी गलती के लिए किसानों से माफी मांगनी चाहिए। खतरनाक स्‍तर के प्रदूषण के बावजूद भी दिल्‍ली में अभी स्‍कूल खुले हैं, जिसे लेकर नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्‍शन ऑफ चाइल्‍ड राइट्स ने दिल्‍ली सरकार को एक नोटिस भेजा है कि इतना प्रदूषण होने के बावजूद क्या स्कूल खुले होने चाहिए। प्रदूषण का असर स्‍कूली बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्य पर भी पड़ता है, जिसे लेकर प्रशासन और पैरेंट्स दोनो चिंतित हैं। खतरनाक स्तर का प्रदूषण होने के बावजूद दिल्ली में अभी तक स्कूल खुले है। पॉल्यूशन की वजह से लोंगो को कई तरह की परेशानियां हो रही है। कही किसी को आंखो मे जलन हो रही है तो वही किसी को सांस लेने में दिक्कत आ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments