Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRWinter session of Delhi Assembly: आखिर राम सिंह बिधूड़ी पर आग बबूला...

Winter session of Delhi Assembly: आखिर राम सिंह बिधूड़ी पर आग बबूला क्यों हो गए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ?

क्यों कह दिया – बाहर करें इन्हें सदन से, किसी का सिर फोड़ने के लिए किया जा सकता है हथियार के रूप में , कोरोना है तो फिर सर्टिफेकट दिखाओ, इलाज कराऊंगा 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सिलेंडर लेकर पहुंचे प्रतिपक्ष नेता राम सिंह बिधूड़ी पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल आग बबूला हो गए। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इन्हें सिलेंडर के साथ क्यों आने दिया गया। रामनिवास गोयल इतने गुस्से में थे कि  उन्होंने सिक्योरिटी गार्डों से उन्हें बाहर करने का आदेश जारी कर दिया।

उन्होंने कहा कि यदि उनको कोरोना हुआ है तो सर्टिफिकेट दिखायें ।मैं आपका इलाज करूंगा। उन्होंने कहा कि यह सब नाटकबाजी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सिलेंडर का इस्तेमाल एक हथियार के रूप में किसी का सिर फोड़ने के रूप में हो सकता है। 

विधानसभा अध्यक्ष के विधूड़ी को सदन से बाहर करने पर कहने पर विपक्ष के विधायक नाराज होकर शोर शोराबा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने किसी तरह से इन्हें शांत किया। सदन में नेपाल विमान हादसे में मरे लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments