Tuesday, January 14, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi : बच्चों को संस्कार देता है आर्य समाज : अनिल आर्य

Delhi : बच्चों को संस्कार देता है आर्य समाज : अनिल आर्य

आर्यन नटखट बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव आर्य समाज उत्तम नगर पश्चिम में हुआ संपन्न 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

नई दिल्ली। आर्यन नटखट बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव आर्य समाज उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली में संपन्न हुआ I इस अवसर पर आचार्य अरुण शास्त्री ने यज्ञ करवाया I मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज बच्चों को संस्कार देने का काम करता है l

विद्यालय में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि आप चरित्रवान नागरिक तैयार कर रहे हैं I उन्होंने कहा कि आज स्वामी दयानन्द जी का 199 वां जन्मदिन पूरा विश्व मना रहा है।  हमें उनके आदर्शों को जीवन में धारण करना चाहिए I पाखंड अंधविश्वास समाज को कमजोर करते हैं हमें इसके लिए जागरूकता पैदा करेंI आज आर्य समाज के हजारों स्कूल गुरुकुल शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है I

आचार्य भारद्वाज पांडेय ने कहा कि आर्य समाज से जुड़ना समय की आवश्यकता है। अभिभावकों को चाहिए की बच्चों को आर्य संस्थाओं के साथ जोड़े जिससे वह आदर्श स्थापित कर सके I विद्यालय के प्रबंधक अमर सिंह आर्य ने आभार व्यक्त किया व प्रधानाचार्य निलौट पाला,  निशा ने मंच का संचालन किया I

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments