फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला शुरू, उपराष्ट्रपति और सीएम ने किया शुभारंभ, फरीदाबाद में सूरजकुंड इंटरनेशनल मेला (Surajkund International Fair) शुक्रवार शाम से शुरू हो गया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ धर्मपत्नी डॉ. सुदेश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीप प्रज्वलित कर सूरजकुंड मेले का शुभारंभ किया। यह मेले का 36वां संस्करण है।
फरीदाबाद । दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सूरजकुंड इंटरनेशनल मेला (Surajkund International Fair) शुक्रवार शाम से शुरू हो गया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, धर्मपत्नी डॉ. सुदेश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीप प्रज्वलित कर सूरजकुंड मेले का शुभारंभ किया। यह मेले का 36वां संस्करण है। सूरजकुंड मेला प्रांगण में देश-विदेश के सांस्कृतिक और शिल्पकला के विविध रंग देखने को मिलते हैं। इसकी शुरुआत 1987 में शुरू हुई थी।
सहभागी देश के रूप में इस बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की भागीदारी होगी, जबकि थीम स्टेट के रूप में पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम व त्रिपुरा राज्य के हस्तशिल्पी अपना हुनर दिखा रहे हैं। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि एससीओ से 25 से अधिक देश जुड़े हुए हैं और इनमें कजाकिस्तान, चीन, रूस, उज्बेकिस्तान, अजरबेजान, अर्मेनिया, टर्की, कंबोडिया, यूएई, श्रीलंका, सऊदी अरब व कतर ऐसे देश हैं, जो मेले का हिस्सा बने हैं। इन देशों सहित कुल 40 देशों के व विभिन्न राज्यों के 11 सौ से अधिक शिल्पी मेले तीन से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाले मेले में भाग लेंगे।