नई दिल्ली। सुबह से हो रही बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत दी। बारिश के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने गरज के साथ तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
हालांकि भारी बारिश से कई इलाकों से जलभराव हो गया जिससे यातायात धीमा हो गया।
लाजपत नगर, आईटीओ, लोधी रोड, लुटियंस दिल्ली और नोएडा में भारी बारिश हुई।
पिछले साल के मुकाबले अप्रैल महीने में दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली और मई महीने की शुरुआत में ठंड का अहसास हुआ।