Wednesday, October 30, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi : चौपाल कामकाजी महिलाओं के लिए बन रही उम्मीद की किरण

Delhi : चौपाल कामकाजी महिलाओं के लिए बन रही उम्मीद की किरण

स्वदेशी जागरण फाउंडेशन के तत्वाधान में चौपाल का 130 वां लघु ऋण वितरण समारोह धूमधाम से किया गया आयोजित

स्वदेशी जागरण फाउंडेशन के तत्वाधान में चौपाल का 130 वां लघु ऋण वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम दादा देव मंदिर, लारेंस रोड दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कामकाजी महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए 151 महिलाओं को लघु ऋण के माध्यम से 20000 रुपए के चेक वितरित किए गए ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल, दिल्ली प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दयानंद, स्वदेशी जागरण मंच से श्री लक्ष्मण जी, महाराजा अग्रसेन टेक्निकल कॉलेज के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक डॉ नंद किशोर गर्ग, प्रस्तावना केशवपुरम जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया, कार्यक्रम आयोजक निगम पार्षद अजय रवि हंस एवम निगम पार्षद कृष्ण बैमाड़. चौपाल निदेशक मंडल रवि बंसल, विनोद गोयल, सुनील सेठी, अंकुश विज, प्रवीण बंसल. एवम अन्य संस्थाओं से श्री मेघराज जी,राजेंद्र यादव जी , रवि खड़किया. अशोक सैनी एवं समाज के हर वर्ग के प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।

श्री प्रेम जी गोयल ने चौपाल संस्थापक स्वर्गीय भोला नाथ विज को याद करते हुए कहा की चौपाल विकास और समाज के बीच सेतु का काम कर रहा है और समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के मन में स्वावलंबन की उम्मीद जाग रही है।
कुलभूषण आहूजा ने कहा गत कुछ वर्षों में चौपाल ने दिल्ली में उल्लेखनीय कार्य किया है और समाज के पिछड़े वर्ग के निर्धनों को सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनी है चौपाल की विशेषता है कि चौपाल महिलाओं को लघु ऋण देती है ।


पंजाब केसरी के पूर्व मुख्य संपादक स्वर्गीय अश्विनी चोपड़ा जी की जन्म जयंती के अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं महिलाओं ने अश्विनी चोपड़ा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करी एवं उनके द्वारा किए गए समाज के उत्थान के कार्यों को याद किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments