Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeअन्यDelhi : 226 स्कूलों में पनप रहे मच्छर, नगर निगम ने विशेष...

Delhi : 226 स्कूलों में पनप रहे मच्छर, नगर निगम ने विशेष अभियान चलाकर सभी जोन के 2,556 विद्यालयों में की जांच

दिल्ली में जल्द ही स्कूल खुलने वाले है। चिंता की बात यह है कि गर्मी की छुट्टियों में बंद चल रहे राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूल मच्छर प्रजनन के केंद्र बन गए हैं। इसका पता एमसीडी के विशेष जांच अभियान से हुआ है। इस अभियान का उद्देश्य गर्मियों की छुट्टियों के बाद जब स्कूल और शैक्षणिक संस्थान खुले तो उन्हें मच्छर प्रजनन मुक्त किया जाए।


नई दिल्ली । जुलाई से स्कूल खुलने वाले है। इसे लेकर छात्र व अभिभावक उत्साहित हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि गर्मी की छुट्टियों में बंद चल रहे राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूल मच्छर प्रजनन के केंद्र बन गए हैं। इसका पता एमसीडी के विशेष जांच अभियान से हुआ है।

पनपते मच्छरों की जांच के लिए एमसीडी ने सभी जोन में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य गर्मियों की छुट्टियों के बाद जब स्कूल और शैक्षणिक संस्थान खुले, तो उन्हें मच्छर प्रजनन मुक्त किया जाए।

इस अभियान के अंतर्गत कुल 2,556 स्कूलों का निरीक्षण किया गया, चौंकाने वाली बात यह कि इसमें से 226 निजी व सरकारी स्कूलों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया। विभाग की ओर से 197 स्कूलों को नोटिस जारी किए और 45 स्कूलों पर कानूनी कार्रवाई की गई।

मामले में एमसीडी की ओर से मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए सभी स्कूलों के प्रमुखों को बचाव उपाय करने की सलाह दी गईं है। डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए जन सहभागिता आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments