Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeराजनीतिकल सिरसा रैली में भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा अमित शाह...

कल सिरसा रैली में भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा अमित शाह को ?

किसान नेता, सरपंच एसोसिएशन और आप नेता बैठे हैं गृह मंत्री का घेराव करने के लिए यौन शोषण के मामले में बीजेपी सांसद और कुश्ती फेडरेशन के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचाना गृह मंत्री अमित शाह को हरियाणा में भारी पड़ने वाला है। 18 जून को सिरसा में होने वाली अमित शाह की रैली में भारी विरोध होने वाला है। इस विरोध को दबाने के लिए सिरसा प्रशासन ने किसान नेताओं, सरपंचों और आप नेताओं को नोटिस भेजे हैं। इन नोटिसों में विरोध न करने की चेतावनी दी गई है। 

दरअसल गत दिनों सिरसा में मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में एक महिला सरपंच ने अपना दुपट्टा उठाकर खट्टर के पैरों पर दे मारा था। इस कार्यक्रम में आप नेताओं ने नारेबाजी की थी। किसान नेताओं ने विरोध दर्ज कराया था, जिसके चलते उन पर लाठीचार्ज भी हुआ था। अब अमित शाह की रैली का विरोध हो रहा है। आप के वाइस प्रसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा है कि अमित शाह आप नेताओं के विरोध से डर गए हैं। विरोध तो होगा चाहे कुछ भी हो जाये। आप सिरसा के लोकसभा प्रभारी कुलदीप गदराना ने कहा है कि एसडीएम ने उन लोगों को नोटिस भेजे हैं। 

दरअसल ऐलनाबाद एसडीएम की ओर से आप के जिलाध्यक्ष हरपिंद्र सिंह उर्फ हैप्पी, आप नेता राजेश मलिक, दारा सिंह, गुरभेज सिंह, बलविंद्र सिंह, गुरनाम सिंह झब्बर, नैना झोरड़ सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि अवतार सिंह, सरपंच वेदप्रकाश, बूटा सिंह थिंद, हरविंद्र सिंह, सुभाष, सतीश कंबोज, सुखदेव सिंह को नोटिस भेजे हैं। इनसे प्रशासन को शांति व कानून व्यवस्था खराब होने का अंदेशा है। इसी प्रकार से कालांवाली एसडीएम ने 10 लोगों को आज पेश होने के लिए कहा है। डबवाली में 7 और सिरसा एसडीएम की ओर से भी प्रदर्शनकारी लोगों को नोटिस भेजे गए हैं।

रैली होनी है फ्लॉप : अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने आप कार्यकर्ताओं नोटिस भेजने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ढांडा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को आम आदमी से इतना डर। गृहमंत्री अमित शाह की 18 जून की सिरसा रैली तो वैसे ही गोहाना रैली की तरह फ्लॉप होनी है, उसकी खीज आम आदमी पार्टी पर क्यों निकाल रहे हैं। रैली से पहले हमारे सब कार्यकर्ताओं को नजरबंद क्यों किया जा रहा है।

कानून व्यवस्था को लेकर DGP ने किया दौरा

अमित शाह की रैली से पहले हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल व सीआईडी एडीजीपी आलोक मित्तल ने सिरसा पहुंचकर अधिकारियों की मीटिंग ली। डीजीपी ने अधिकारियों के साथ लेकर रैली स्थल का दौरा किया और सुरक्षा प्रबंधकों का जायजा लिया। दूसरे जिलों से करीब 2 हजार जवान सिरसा पहुंच चुके हैं। हरियाणा सरकार ने रैली के आयोजन के लिए 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं।

सरपंच एसोसिएशन ने की भी है विरोध की घोषणा

हरियाणा में सरपंच एसोसिएशन ने भी अमित शाह की रैली पर प्रदर्शन करने की घोषणा की हुई है। सिरसा में सरपंच बिजली मंत्री के रैली को लेकर किए गए जनसंपर्क पर भी काले झंडे दिखा चुके हैं। आम आदमी पार्टी के सिरसा लोकसभा प्रभारी कुलदीप गदराना का कहना है कि एसडीएम के माध्यम से नोटिस आए है। सरकार आप नेताओं से डरी हुई है। हम कोर्ट में पेश नहीं होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments