Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यTap 23 of BNI : बिजनेस में दिखा एंटरटेनमेंट का तड़का

Tap 23 of BNI : बिजनेस में दिखा एंटरटेनमेंट का तड़का

जेडी सूफी के सूफी संगीत पर झूमते नजर आए लोग, प्रधानमंत्री के सलाहकार दीपक वोहरा भी देखे गए थिरकते हुए 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली के हयात होटल में बीएनआई के tap 23 में जहां बिजनेस पर केंद्रित कार्यक्रम किया गया वहीं एंटरटेनमेंट और मौज मस्ती का भी तड़का देखने को मिला। एक ओर जहां कीनोट स्पीकर ने बिजनेस की बातें की वहीं बायर सेलर मीट आयोजित किए गए।

बिजनेस के इस महाकुंभ में इस बात पर विशेष ध्यान रखा गया था कि बीएनआई से जुड़े लोग कहीं कार्यक्रम में बोर न जाएं। यही वजह रही कि TAP 23 मौज मस्ती और धमाल से भी भरा रहा। बी एन आई के सभी क्षेत्रों से जुड़े लोग एक दूसरे से दिल से मिले।

कार्यक्रम में कथक नृत्य की जीवंत प्रस्तुति देख कर लोग दंग रह गए। साथ ही जेडी सूफ़ी ने अपनी सुर की छटा बिखेरी। जेडी सूफी के सुर के सामने लोग अपने को रोक नहीं पाए और सूफी संगीत पर झूमते नजर आए। यह सूफी संगीत ही था कि प्रधानमंत्री के सलाहकार दीपक वोहरा भी अपने को रोक नहीं पाए और जमकर ठुमके लगाए।

कार्यक्रम के अंत में इंडियन आईडल के विनर रहे सलमान अली ने ज़ब मंच संभाला तो सभी लोग थकान को भूल गए। बी एन आई मेंबर्स सलमान के गानों पर जमकर थिरके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments