तलाशी, वाहन चेकिंग व गश्त आदि के माध्यम से सुरक्षा संबंधी इंतज़ाम कर रही पुलिस
लोगों से की गई कुछ संदिग्ध मिलते ही पुलिस को सूचित करने की अपील
दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली। देश की राजधानी में जहां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। लालकिले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्वजारोहण करना है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में जहां पूरी दिल्ली में सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है वहीं उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस भी जगह जगह संदिग्धों की तलाशी ले रही है। संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी, वाहन चेकिंग व गश्त आदि के माध्यम से ज़िले में पुलिस सुरक्षा संबंधी इंतज़ाम कर रही है। साथ ही पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को कुछ संदिग्ध लगे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे।
दरअसल जांच एजेंसियों का फीडबैक है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है।