Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi : केजरीवाल की फ्री बिजली योजना का भंडाफोड़ करने को विजय...

Delhi : केजरीवाल की फ्री बिजली योजना का भंडाफोड़ करने को विजय गोयल ने संभाला मोर्चा 

डेरावाल नगर में बिजली अदालत लगा सुनी गरीबों की समस्याएं 

गरीब रेहड़ी पटरी वालों, दुकानदारों पर है लाखों रुपए का बकाया बिल 

 एनडीपीएल के अधिकारियों के साथ उपभोक्ताओं की सुनी समस्याएं, कराया निपटारा 

गरीबों की पुराने बिजली बिल माफ़ करे सरकार : विजय गोयल 

केजरीवाल सरकार पर लगाया योग को कमर्शियल करने का आरोप  

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली। अरविन्द केजरीवाल की फ्री बिजली योजना का भंडाफोड़ करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल मैदान में आ गए हैं। वह उन लोगों के लिए अदालत लगा रहे हैं जो गरीब हैं, रेहड़ी पटरी लगाते हैं और उन पर लाखों रुपए का बिजली का बिल बकाया है। केजरीवाल के भंडाफोड़ अभियान के तहत विजय गोयल ने बुधवार को  डेरावाल  नगर के आशीर्वाद बैंक्वेट हाल में एनडीपीएल, टीडीपीएल के उपभोगताओं के लिए बिजली अदालत लगायी।

अदालत के माध्यम से उन्होंने उपभोगताओं की समस्याओं को एनडीपीएल के अधिकारियों के साथ सुना। इस अवसर पर फ़ास्ट मीटर और तार डालकर बिजली चोरी करने की मज़बूरी सामने आई। इस अवसर पर विजय गोयल ने अधिकारियों से बिजली बिल में रियायत के साथ ही किस्तों में बिलचुकाने की व्यवस्था कराई। 

उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान निकालते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया कि उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा रियायत दी जाएगी। एनडीपीएल के अधिकारियों ने भी उपभोक्ताओं की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनकी समस्या का निपटारा किया। इस अवसर पर विजय गोयल ने कहा कि सरकार के पास इतनी योजनाएं होती हैं। किसी योजना के तहत इन गरीब लोगों के पुराने बिल माफ़ किये जाएं। उनका कहना था कि इन लोगों पर इतना बिजली का बिल बकाया हो गया है कि ये देने में असमर्थ हैं। बिल जमा न करने पर इनका कनेक्शन काट दिया जाता है और इन बेचारों को या तो बिना बिजली के ही रहना पड़ता है या फिर मजबूरन तार डालकर बिजली की चोरी करनी पड़ती है। ऐसे में प्रश्न यह भी उठता है कि कहीं बिजली कंपनियों की मनमानी तो नहीं चल रही है।

विजय गोयल का कहना है कि इन लोगों पर पिछले कई सालों से लाखों के बिल बकाया हैं। लोग बिना बिजली के रह रहे हैं या फिर फिर उन्हें बिजली चोरी के लिए मजबूर किया जा रहा है। विजय  गोयल ने केजरीवाल सरकार पर योग को कमर्शियल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तो चाहते ही हैं कि योग को आगे बढ़ाया जाये। फिर योग पर टैक्स क्यों ? जब टैक्स जाएगा तो फिर योग को बढ़ावा कैसे मिलेगा ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments