Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRबिजनेस पार्टनर को तीसरी मंजिल से फेंका, लूटपाट कर भागे, तड़प-तड़प कर...

बिजनेस पार्टनर को तीसरी मंजिल से फेंका, लूटपाट कर भागे, तड़प-तड़प कर गई जान

दिल्ली दर्पण ब्यूरो

नई दिल्ली : आज की कहानी राजधानी दिल्ली से है यह घटना मंगलवार की है..दिल्ली स्थित शाहदरा जिला भारत के दिल्ली का एक प्रशासनिक और राजस्व जिला है, जो यमुना नदी के तट के पास स्थित है.. वहा एक एरिया है जिसका नाम है बलबीर नगर.. तो इसी बलवीर नगर इलाके से दिल्ली पुलिस को.. पुलिस कंट्रोल रूम को रेदर.. एक कॉल आती है कॉल करने वाला आदमी यह बताता है की उसके इलाके में रहने वाले रोहित जैन को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया  है.. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि रोहित के परिजन उसे गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल ले अस्पताल ले गए हैं जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया..

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला की रोहित का सतीश के साथ जींस का कारोबार था.. दोनों पार्टनर में कुछ लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था..  लेनदेन के विवाद में बिजनेस पार्टनर ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर रोहित जैन को तीसरी मंजिल की बालकनी से फेंक दिया..इसके बाद आरोपी नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए.. पुलिस ने परिजनों के बयान के अनुसार हत्या, लूटपाट, समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया.. जांच में दो अन्य लोगों के नाम भी सामने आए थे इसके बाद पुलिस ने सतीश, हीरालाल और नीतेश की तलाश शुरू कर दी.. बुधवार को सतीश और पिता-पुत्र गांधी नगर इलाके से दबोच लिया गया.. सतीश ने बताया कि उसके खाते पर बैंक की क्रेडिट लिमिट 50 लाख थी.. रोहित ने खाते से रुपये लेकर काम में इस्तेमाल कर लिए थे.. वह रुपये नहीं लौटा रहा था। दूसरी ओर शर्ट का कारोबार करने वाले हीरा ने बताया कि रोहित ने उसे 10 लाख का लोन दिलाने की बात कहकर रुपये हड़प लिए थे.. बिजनेस पार्टनर सतीश जिसकी उम्र (38) साल है और वो दानपुर गांव का रहने वाला है, हीरालाल जिसकी उम्र (55) है व बेटे नीतेश उर्फ नितिन बिल्लू जिसकी उम्र (22) साल है जो की बुलंदशहर के निवासी है को गिरफ्तार कर लिया है.. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 1.41 लाख रुपये और जेवर, तमंचा व अन्य सामान बरामद कर लिया है.. दरअसल, लोन की रकम न चुकाने पर सतीश और रोहित में विवाद था.. हीरालाल से भी उसका 10 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा था.. इसी बात पर हुए झगड़े के चलते उसे नीचे फेंक दिया गया..

Published by: प्रिया गोयल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments