Tuesday, January 28, 2025
spot_img
Homeअन्यDelhi : 1 नवंबर से दिल्ली और NCR के बीच सिर्फ इन...

Delhi : 1 नवंबर से दिल्ली और NCR के बीच सिर्फ इन बसों को ही होगी चलने की अनुमति, CAQM का फैसला

Delhi Air Pollution : दिल्ली में शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर दर्ज किया गया, उधर, दिल्ली में चलने वाले बसों को लेकर अब नियम तय करने का फैसला किया है

Delhi News : 1 नवंबर से केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस छह (भारत चरण छह) का पालन करने वाली डीजल बसों को ही दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के एनसीआर (NCR) शहरों के बीच चलने की अनुमति होगी, इस कदम का लक्ष्य इस क्षेत्र में डीजल आधारित बसों से फैलने वाले प्रदूषण से निपटना है. इसका अंतिम लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ना है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (एसीक्यूएम) ने शुक्रवार को यह घोषणा की.

प्रदूषण के स्तर को घटाने की कोशिश के तहत केंद्र ने अप्रैल, 2020 में घोषणा की थी कि भारत में बिकने वाली सभी गाड़ियां भारत चरण छह उत्सर्जन मापदंड पर आधारित होनी ही चाहिए. भारत चरण उत्सर्जन मापदंड कार्बन मोनोऑक्साइड, पार्टिकुलेट मैटर जैसे वायु प्रदूषकों की वह कानूनी सीमा तय करते हैं जिसे भारत में गाड़ियां छोड़ सकती हैं. ये मापदंड उत्सर्जन नियंत्रण, ईंधन कुशलता, इंजन डिजाइन में सुधार पर केंद्रित हैं. वाहन कंपनियां नए मानदंडों को पूरा करने वाले वाहन उपलब्ध कराते हैं. ऐसे में ईंधन कंपनियां बीएस-6 मानकों का पालन करने वाले ईंधन की आपूर्ति करती हैं, जिसे दुनिया के सबसे स्वच्छ ईंधन के रूप में जाना जाता है.

सामान्य से दो डिग्री कम रहा तापमान

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम, 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने दिन के वक्त मुख्य रूप से आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत रही.

खराब स्तर पर दर्ज किया गया एक्यूआई

वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की बात करें तो यह 260 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में आंकी जाती है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments