मुजफ्फरनगर में भाकियू की पंचायत में एसपी पर भड़के भाकियू प्रवक्ता, 23 को कर दिया मीटर फाड़ आंदोलन का ऐलान
एसपी का घेराव कर सबक सिखाने की बनाई जा रही रणनीति
एसपी ने भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का कर दिया है अपमान, योगी सरकार के किसानों की बिजली फ्री न करने पर भड़के राकेश टिकैत
चरण सिंह राजपूत
योगी सरकार पर सीधा हमला बोलने से बचने वाले भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने गृह जनपद मुजफ्फरनगर से उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर योगी आदित्यनाथ को ललकार दिया है। राकेश टिकैत किसान नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने और भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत पर के साथ बदसलूकी करने पर मुजफ्फरनगर के एसपी से बहुत नाराज दिखे।
आंदोलन को लेकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि देश टिकैत परिवार के एक सदस्य की शहादत चाहता है। उन्होंने 23 तारीख से बीजेपी के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बाकायदा मंच से आंदोलन की अगुआई नरेश टिकैत के करने की भी बात कही। उन्होंने यहां तक कह दिया कि किसानों की समस्याओं को हल कराये बिना घर वापस नहीं आना है। राकेश टिकैत ने नाम लिया बिना केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को भी आड़े हाथ लिया। राकेश टिकैत एसपी के रवैए और योगी सरकार की सख्ती से वह इतने नाराज दिखे कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि नरेश टिकैत की इस आंदोलन में शाहदत होती है तो दूसरी शहादत के लिए वह आंदोलन की अगुआई करेंगे।
उन्होने मंच से ही नरेश टिकैत से कहा कि घर वापस नहीं आना है। जब एक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक या तो आंदोलन करना है या फिर जेल में जाना है। उन्होंने 23 तारीख को उत्तर प्रदेश के किसानों से अपने मीटर फाड़कर आंदोलन में लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि एसपी का गेट न खुला तो ट्रैक्टर से तोड़ दिए जाएगा। 27 तारीख को शुगर मिल चालू होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी किसान गन्ने को मिल पर नहीं ले जाएगा। डीएम कार्यालय पर गन्ना लाना है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने किसानों को फ्री बिजली देने की बात कही थी पर बिजली को फ्री नहीं किया गया है। जरुरत पड़ने पर उन्होंने हरियाणा की किसानों की मदद की भी बात कही।
दरअसल राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर से आंदोलन की शुरुआत कर इसे राष्ट्रव्यापी बनाना चाहते हैं। एमएसपी गारंटी कानून, किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार द्वारा किये गए वादों को पूरा न करने समेत और दूसरे मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा देश में बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है। इस आंदोलन में देशभर के लगभग सभी किसान संगठन शामिल रहेंगे।