Monday, June 24, 2024
spot_img
Homeअन्यAshok Vihar | कैंची धाम स्थापना दिवस के धूम दिल्ली में भी,...

Ashok Vihar | कैंची धाम स्थापना दिवस के धूम दिल्ली में भी, गौरी शंकर मंदिर में हुयी  विशेष पूजा 

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

दिल्ली। उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम मंदिर दुनिया भर में बाबा नीम करौली के भक्तों की आस्था का केंद्र है। 20 वीं सदी के महान संत बाबा नीम करोली बजरंगबली के भक्त थे। उनसे जुड़े चमत्कारों के किस्से दुनिया आभार में प्रसिद्ध है। 15 जून को कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस बाबा के मंदिर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। बाबा के भक्तों की इस वर्ष भी बहुत भीड़ रही। लोग कई कई घंटों तक जाम में फसे रहे। इस वर्ष भी लोगों के रहने ठहरने की व्यवस्था भी भीड़ के करना काफी हद तक प्रभावत हुयी। 

दिल्ली में भी बाबा नीम करोली के भक्तों की तादाद लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में बाबा का एक ऐसा भी मंदिर है जहां बाबा नीम करौली की सुंदर प्रतिमा उनके भक्तों द्वारा स्थापित की गयी है। दिल्ली के अशोक विहार फेज -4 में स्थित इस हर वर्ष बाबा के मंदिर की स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन होता है। बाबा को उनके भक्त हनुमानजी का अवतार भी मानते है। इस वर्ष शनिवार को कैंची धाम मंदिर की स्थापना दिवस पर गौरी शंकर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी। उनके भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा , आरती आदि के साथ पूजा की और बाबा को भोग लगाया। गौरतलब है कि कैंची धाम में बाबा के भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में मंदिर की स्थापना दिवस पर तो हाल और भी बुरा हो जाता है। भक्तों को कई कई घंटने तक जाम में फसे रहना पड़ता है। दिल्ली में बाबा के ऐसे भक्तों की कमी नहीं है जो साल में कई बार बाबा के दर्शन करने पहुंच जाते है। ऐसे ही भक्तों के मन में आया और उन्होंने बाबा की स्थापना गौरी शंकर मंदिर में कर दी। जो लोग कैंची धाम नहीं जा पाते है अब वे इस मंदिर में जब चाहे बाबा के दर्शन कर लेते है। उनसे बात कर लेते है। बाबा के परम भक्त बबलेश पंडित कहते है “यहाँ बैठकर बाबा से बात करता हूँ , लगता है वे मेरी सब बातें सुन रहे है , यहाँ मुझ बहुत सुख और सुकून मिलता है। ” मंदिर के महंत आचार्य महेंद्र चतुर्वेदी भी मानते है जिस किसी बाबा के भक्त को बाबा के यहाँ स्थापित होने की जानकारी मिलती है वह बाबा के दर्शन किये बिना नहीं रहता।  

इस मौके पर बाबा के भक्त शेष बहादुर पांडेय , तुलसी राम शर्मा ,राहुल सन्नी ,नीरज तोमर और संतोष पंडित सहित स्थानीय लोगों ने स्थापना दिवस पर हुए इस विशेष पूजा में भाग लिया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments