नई दिल्ली, 15 जुलाई 2024। राजधानी के अस्पताल भी अब गैंगवार से सुरक्षित नहीं रह गए हैं। रविवार को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल की चौथी मंजिल के वार्ड में भर्ती एक मरीज की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त रियाजुद्दीन (32) के रूप में हुई है। खबर यह भी है कि बदमाश वसीम को मारने आए थे पर रियाजुद्दीन को मारकर फरार हो गए। अस्पताल में गोलीबारी में युवक को बहन और महिला डॉक्टर के सामने गोली मारकर तीन बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए।अस्पताल के किसी गार्ड ने उनको पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। पेट में संक्रमण के बाद रियाजुद्दीन पिछले करीब 23 दिनों से अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावर रियाजुद्दीन को नहीं बल्कि उसके बैड के ठीक सामने वाले कमरे में भर्ती बदमाश वसीम की हत्या करने आए थे। गत 12 जून को वेलकम इलाके में गैंगवार में बदमाशों ने वसीम और दोस्त आसिफ पर जानलेवा हमला किया था। चार गोलियां लगने के बाद वसीम पिछले करीब एक माह से इसी वार्ड में भर्ती है। जीटीबी एंक्लेव थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दिल्ली में अस्पताल भी नही सुरक्षित, बदमाशों ने वसीम की जगह रियाजुद्दीन को मारी गोली
RELATED ARTICLES